अस्पतालों पर बढ़ सकता है दबाव, केंद्र ने राज्य सरकारों को लिखा खत |Center Letter To States And UTs |Top 10 News

2022-01-10 4

#CenterGovernment #Omicron #StateGovernment
Corona के बढ़ते मामलों के बीच center government ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी है। इसमें राज्यों से हालात पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि मौजूदा स्थिति में कोरोना के मामलों में आए उछाल के बीच पांच से 10 फीसदी सक्रिय मामलों को ही अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है।